दिनांक_ 02.01.2025 को बिहार प्रगतिशील लेखक संघ की आयोजित बैठक में माध्यमिक शिक्षक संघ भवन, जमाल रोड, पटना स्थित सभागार में "शहर समता" द्वारा प्रकाशित "लक्ष्मीकांत मुकुल विशेषांक" का लोकार्पण हिंदी के वरिष्ठ कवि श्री अरुण कमल, रमेश ऋतम्भर, सुनीता गुप्ता, कथाकार संतोष दीक्षित, अरुण सीतांश आदि के द्वारा की गई। इस इस अवसर पर महत्वपूर्ण कवि- लेखकों में शहंशाह आलम, राजकिशोर राजन, अरविंद श्रीवास्तव, कुमार बिंदु,अनीश अंकुर, गजेंद्र शर्मा, प्रत्यूष चंद्र मिश्र, नरेंद्र कुमार, जय प्रकाश, चंद्रबिंदु सिंह,नरेश प्रसाद, कृष्ण कुमार,सुरेन्द्र नाथ त्रिपाठी आदि भी उपस्थित थे।



दिनांक 23.12.2024 को
प्रयागराज {इलाहाबाद} में शहर समता विचार मंच के तत्वावधान में आज प्रयागराज के वरिष्ठ कवि रामलखन शुक्ल की अध्यक्षता में शहर समता विचार मंच के सचिव उमेश श्रीवास्तव के संयोजन में शहर समता कार्यालय कर्नलगंज में लक्ष्मीकांत मुकुल पर केंद्रित विशेषांक का लोकार्पण किया गया, साथ ही एक सरस काव्य गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। इस काव्यगोष्ठी की मुख्य अतिथि डाँ कल्पना वर्मा रही एवं विशिष्ट अतिथि डाँ रवि मिश्रा रहे।