My father Mr. Lakshmi kant Mukul's book focusing on rural history "Yatriyon Ke Nazariye main Shahabad" helps to understand the past development current of the local folk society. Till now we have been doing the work of studying the history of the country, description of the kings and the activities of their reign in history courses. But, we were not yet introduced to the understanding of the history of the particular people and region. This book is an initiative in this direction.
The academic institutions and university teachers of our state have been denying the concept of rural history and the importance of its understanding till now. This book is proving that every village has its own existence, its own sense of memory and its people have their own unique historical understanding. The first article of this book is based on the Dinara region and its resistance consciousness during the colonial period, while the second chapter is an analysis of the travelogues of domestic and foreign travelers who visited the old Shahabad district. A detailed description has also been given on the usefulness of the District Gazetteer in the present times and the cultural and social importance of the river Ganges in Buxar has also been well discussed.
An article in this book "Understanding of Rural History" is very important. What is rural history... Why is it necessary to read and know it? It throws light on these deep points. Urbanization, industrialization and migration culture have almost destroyed the form of the village, its memory value and its importance. The ruling class of the Presidency towns and its contractors are deciding the course of the villages. Degradation of agricultural culture, continuously decreasing agricultural systems and cultural values associated with them, folk festivals, simplicities of rural life etc. are disappearing. In these difficult times, this historian believes that understanding of my village, my history is a worthwhile effort to understand and learn the relation of cooperation from generation to generation. The author also says that in the form of rural history, the voice of resistance is devoid of its ambiguous meaning, ambiguity, sometimes ambiguity, popular talks and experiences in routine, which is considered a part of the culture of the weak and the culture of the silent.
The rural historian is also a farmer poet, two of his poetry collections have also been published. He has expressed the sentiments related to rural history in both prose and poetry.
I believe that this book will work to develop the readers' thinking towards a new phase of history.
© Anurag
लक्ष्मीकांत मुकुल जी द्वारा लिखित "यात्रियों के नजरिए में शाहाबाद" बहुत ही ज्ञानवर्धक किताब है।इस किताब के पढ़ने से शाहाबाद जिले के प्राचीन गांव के भौगोलिक, सामाजिक एवं आर्थिक गतिविधियों की जानकारी मिलती है। इस किताब के माध्यम से शोधार्थी छात्रों के लिए काफी लाभ मिलेगा जो भारतीय गांव परंपरा के बारे में जानकारी चाहते हैं। इस किताब में हमारे देश की सांस्कृतिक धरोहर एवं हमारे मिट्टी पर होने वाली फसलों एवं जमींदारी प्रथा में सामाजिक गतिविधियों की जानकारी बहुत ही अच्छे तरीके से जानकारी दी गयी है। आने वाले भविष्य में यह किताब एक मार्गदर्शन का काम करेगी।आपके इस किताब को पढ़कर मुझे भी कुछ गांव के पुरातात्विक महत्व उसके विषय वस्तुओं पर प्रकाश डालने का उत्कंठा जाग उठी है। नदी का उद्गम स्थल, नदियों का महत्व, नदियों के किनारे बसने वाले गांव अपने आप में प्राकृतिक छटां का एक विशेष गुणगान कर रही है।कल का शाहाबाद आज चार जिलों में बंट चुका है। फिर भी इसकी माटी के खुशबू में भोजपुरी कहावत ,लोक परंपरा की गीत गूंजती रहती है। कुछ लोक परंपरा के गीत विलुप्त भी हो रहे हैं। जिसे आपकी रचना में इंगित कर उसके याद को तरोताजा कर देती है। ब्रिटिश काल में बने घरों की बनावट झोपड़ीनुमा ,खपरैल और गांव की पगडंडियों का चित्रण बहुत ही अनोखे तरीके से किया गया है। आशा है आपके इस किताब को पढ़कर लोगों में हर तरह का रोमांच जरूर आएगा। आपकी किताब के माध्यम से यह जानकारी मिली कि बक्सर के गंगा नदी में मिलने वाली ठोरा नदी का उद्गम स्थल रोहतास जिला का नोनहर गांव का कुआं है। आज भले ही इस कुएं का अस्तित्व खत्म हो गया है। फिर भी इस गांव से महज दो मिल उत्तर नाले के रूप से निकल रही है।ठोरा कई नदियों को साथ लेकर बड़े आकार में बक्सर गंगा में समाहित हो जाती है।
इस किताब के एक भाग में "ग्रामीण इतिहास की समझ" आलेख से गांव के इतिहास एवं गांव में रहने वाले लोगों की अदभुत जानकारी है।जो आज भी लोककथाओं एवं कहावतों के माध्यम से दूर-दूर तक प्रचलित है। आज भी कुछ कहावतों के अनुसार यह बात सच साबित होती है।वास्तव में गांव का एक अपना बड़ा इतिहास है।हर गांव में आज भी प्राचीन मंदिरों के पास बड़े-बड़े टीले अवशेष के रूप में पड़े हुए हैं। जिसे पुरातत्व विभाग कभी खोजने की कोशिश नहीं करता है।फिर भी ग्रामीण इसे जीवंत देवता मानकर पूजते हैं जो आज भी यह भारतीय प्राचीन इतिहास की झलक को दर्शाता है।आज भी कहीं-कहीं मंदिरों के पास मृदभांड के अवशेष, बर्तनों के टुकड़े, पुराने काल के खंडित शिलालेख, मौर्य राजा अशोक के लाट के खंड आज भी दिलचस्पी के विषय बने हुए हैं।
_ पंकज कुमार कमल
पत्रकार,प्रभात खबर, बक्सर (राजपुर)
***********
साथी शिवकुमार यादव, सुरेश कांटक, जितेंद्र कुमार एवं सुधीर सुमन के साथ.....
दैनिक जागरण,बक्सर,17.10.2023...☝️https://sonemattee.com/book-review-shahabad-as-seen-by-travelers/